प्रयागराज सहयोगी कांवरिया महासंघ का हुआ शुभारंभ


प्रयागराज: तीर्थों के राजा प्रयाग कहे जाने वाले संगम नगरी में गंगा यमुना नदियों का जहां मिलन होता हो, ऐसे प्रयागराज के सर्व सम्मानित विश्व हिंदू परिषद गंगा पार के प्रभारी स्वर्गी बाबा महेश चंद्र जी के कर कमलों द्वारा प्रयागराज सहयोगी कांवरिया महासंघ का शिलान्यास सन 1994 को किया गया,

           इस कावड़िया महासंघ में राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी के केशव प्रसाद मौर्या जी वर्तमान उपमुख्यमंत्री सहित सभी सम्मानित कार्यकर्ता गणों ने प्रयागराज कांवरिया महासंघ में अपनी अपनी हम भूमिका निभाई, यह संस्था 29 वर्षों से अनवरत चलता आ रहा है विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी प्रयागराज से काशी नगरी जाने वाली रोड के बाएं तरफ इस कांवरिया महासंघ के अध्यक्ष मनमोहन सोनी जी के संरक्षण में प्रयागराज सहयोगी कांवरिया महासंघ का शुभारंभ किया गया,


          इस कार्यक्रम के उपाध्यक्ष अरुण शर्मा, महामंत्री संजय श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष सुशील कौशल रहे, कार्यक्रम के संचालन कर्ता आनंद पांडे, राम सजीवन चौहान, गणेश, फूलचंद मास्टर साहब, पुष्पा चौरसिया, आदि लोगों ने बखूबी अपनी जिम्मेदारियों के साथ कार्य कर रहे हैं, प्रयागराज कांवरिया महासंघ के विशेष सहयोगी पवन द्विवेदी एडियस, नवनिर्वाचित पार्षद अनिल कुमार यादव उर्फ गुरुजी, ए पी सिंह महाधिवक्ता हाई कोर्ट, डॉ संजय त्रिपाठी सरजू हॉस्पिटल, डॉक्टर केपी श्रीवास्तव एमएलसी हाय इलाहाबाद, हर्षवर्धन बाजपेई विधायक, राम लखन यादव बाबा समोसा, अरुण में अरुण मिश्रा उर्फ पिंटू नेता, विधायक प्रवीण पटेल फूलपुर, आदि सम्मानित लोग अपनी अपनी  भूमिका निभा रहे हैं,

         व्यवस्थापक के रूप में गणेश चंद्र, रमेश चंद्रा राजेंद्र यादव, विनय सोनकर, कौशिकी गिरी, दीनानाथ पांडे, धीरेंद्र श्रीवास्तव, पवन श्रीवास्तव व डॉ अनिल श्रीवास्तव मीडिया प्रभारियों के द्वारा कार्यक्रम बड़े ही सुचारू रूप से संचालन किया जा रहा है।


      हमारे सहयोगी कांवरिया महासंघ के नवनिर्वाचित पुजारी अर्जुन जी आने जाने वाली बोल बम के दलों को बड़े ही शालीनता से दिशा निर्देशित करते हुए कार्यक्रम का संचालन कर रहे हैं।


अनिल श्रीवास्तव { प्रयागराज }