उत्तर प्रदेश प्रशासन एक बार फिर से धार्मिक स्थलों पर बजने वाले तेज आवाज वाले लाउडस्पीकर पर कार्यवाही करते हुए कई जिलों के धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवा कर अपने कब्जे में ले लिया, शांतिपूर्ण चले इस कार्यवाही में लखनऊ, गाजीपुर, फैजाबाद ,थाना रसूलपुर और थाना रामगढ़ क्षेत्र के करीब एक दर्जन लाउडस्पीकर उतरवाए गए हैं। हमीरपुर में भी सुबह पांच बजे से पहले ही एसडीएम, सीओ पुलिस फोर्स के साथ मस्जिदों के भ्रमण पर रहे। शहर की मस्जिदों के जिम्मेदारों से मिलकर उन्हें शासन द्वारा जारी निर्देशों की जानकारी दी गई।
हालांकि, किसी भी मस्जिद में बाहर कोई लाउडस्पीकर लगा नहीं मिला है। उधर, कानपुर में गोविंदनगर, नई सड़क समेत कई मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए गए। पुलिस कमिश्नर आरके स्वर्णकार के नेतृत्व में धार्मिक स्थलों/सार्वजनिक स्थलों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर/ध्वनि विस्तारक यंत्रों को विभिन्न थानाक्षेत्र के अंतर्गत विशेष अभियान चलाकर हटवाए गए। बांदा में भी मस्जिदों और मंदिरों से लाउडस्पीकर हटाए गए हैं। चित्रकूट के एक मस्जिद से लाउडस्पीकर हटाया गया। वहीं फर्रुखाबाद में 37 स्थानों पर आवाज कम कराई गई, जबकि 9 स्थानों से लाउडस्पीकर हटवाए गए। ललितपुर में तीन मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरवाए गए। साथ ही कई मस्जिदों में वॉल्यूम कम कराया गया। उधर, कन्नौज में करीब 20 मस्जिदों में कार्रवाई की गई। तेज लाउडस्पीकरों की आवाज कम कराई गई। फतेहपुर में 14 स्पीकर हटवाए गए। 21 स्थानों पर आवाज कम कराई गई। औरैया में 19 जगह पर लाउडस्पीकर की आवाज कम कराई गई। चार स्थानों पर लाउडस्पीकर उतरवाए गए।
बतादें की इसी कड़ी में जौनपुर में भी एस.पी. डॉ अजय पाल शर्मा ने धर्मिक स्थलों का औचक निरिक्षण किया और नगर के कई धार्मिक स्थलों के लाउडस्पीकर चेक किये गए , तेज आवाज मिलने पर लाउडस्पीकर की आवाज को कम करवाया गया