मढ़ी गांव में आयोजित हुआ अन्तर्राष्ट्रीय दंगल कुश्ती

 


जौनपुर जनपद के रामपुर विकासखंड अंतर्गत मढ़ी ग्राम पंचायत में आयोजित हुआ अंतर्राष्ट्रीय दंगल कुश्ती का कार्यक्रम दंगल कुश्ती में लड़ने के लिए हमारे पड़ोसी देश नेपाल से पहलवान देवा थापा जम्मू-कश्मीर हरियाणा दिल्ली पंजाब सेमत कई राज्यों से पलवान अपना दमखम दिखाने पहुंचे।

               बताया जाता है कि ग्राम पंचायत मढ़ी के ग्राम प्रधान पति रामबली यादव ने फीता काटकर अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल का उद्घाटन किये।   कुश्ती दंगल में कुल टोटल इनाम राशि तीन लाख रूपए का रखा गया।कुश्ती दंगल देखने के लिए हजारों दर्शकों का ताता लगा रहा इस कुश्ती दंगल अखाड़े में 10 जोड़ी पहलवान समेत दो जोड़ी महिला पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया यह कुश्ती दंगल इस वर्ष से शुरूआत किया गया।यह दंगल कुश्ती हर साल कराया जाएगा पहला कुश्ती दंगल सोनू राजस्थान व जावेद अली जम्मू कश्मीर से कराया गया जिसमें जावेद अली ने सोनू पहलवान को पटकनीय देते हुए जीत दर्ज किया इस कुश्ती दंगल में 51000 का इनाम रखा गया था लास्ट कुश्ती दंगल देवा थापा नेपाल व गुड्डू पहलवान हरियाणा से कराया गया जिसमें इनाम 51000 का रखा गया था देवा थापा ने गुड्डू पहलवान को कई पटकनीय देते हुए जीत दर्ज किया इस कार्यक्रम में वशिष्ठ अतिथि सुभाष यादव भट्ठा मालिक,हजारी मौर्य,प्रमोद पांडे,सलोल यादव,हीरालाल यादव,मनोज यादव व्यवस्थापक लल्लन यादव बोलटा वाले,बबलू यादव,मढ़ी समेत आदि विशिष्ट अतिथियों का अखाड़े में माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया आपको बता दे की दंगल कुश्ती का अंपायर लल्ला पाठक पहलवान,उमा पहलवान कर रहे थे कार्यक्रम का समापन रामबली यादव प्रधान पति (मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित) के द्वारा किया गया