मडियाहू: जौनपुर भारतीय किसान यूनियन जौनपुर द्वारा जौनपुर द्वारा मजदूरों एवं गरीबों की समस्याओं को लेकर ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद प्रजापति की अध्यक्षता में पंचायत की गई । और कार्यक्रम का संचालन विनय कुमार पटेल वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने किया। पंचायत के अंत में 9 सूत्री मांग पत्र खंड विकास अधिकारी रामनगर को दिया गया ।
जिसमे उपरोक्त मांग भारतीय किसान यूनियन जौनपुर द्वारा किया गया ......
१- ग्राम सभा जमालिया के प्राइमरी विद्यालय में बच्चो के खेल सम्बंधित सामान उपलब्ध कराया जाय !
२- सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों द्वारा खुली बैठक कराइ जाय जिसमे ग्राम वासियो को सरकारी योजनाओ की जानकारी पता चले !
३- राशन कार्ड में ६ यूनिट के निचे वाले गरीब व् पिछड़े लोगों को भी आयुष्मान कार्ड बनवाया जाय !
४- एमएसपी को गारंटी कानून बनाया जाय !
५- सभी किसान एवं गरीब मजदूरों का पुराना बिजली बिल माफ़ करते हुए ३०० यूनिट बिजली मुफ्त देने की कृपा की जाय !
६- सभी ग्राम पंचायतो में पाइपिंग वाले नालियों पे रोक लगते हुए आर सी सी की खुली नाली बनवाई जाय ताकि साफ सफाई की परेशानी न हो !
७- जौनपुर से मिर्ज़ापुर मार्ग पर जमालपुर बाजार से यादवेश पेट्रोल पंप तक सड़क के दोनों तरफ नाली बनवाने की कृपा की जाय जिससे सड़क के अगल बगल पानी का जमाव न हो !
८- दसरत पटेल के घर से स्वर्गीय रामजियावन के घर के पास चकरोड पर मिटटी डलवाने की कृपा की जाय !
९- सभी ग्राम सभा से आवारा पशुवो को गौशाला में ले जाने व् गौशाला में चारे पानी की उचित ब्यवस्था कराइ जाय !
उक्त अवसर पर विनय कुमार पटेल ,रामआसरे गौतम, रमाशंकर पटेल ,ओम प्रकाश यादव, शीतला देवी, संजू देवी, लीलावती देवी ,ओम प्रकाश यादव ,रीना देवी, प्रमिला देवी, लाल बहादुर ,कमला देवी, सामला देवी, शीला देवी, बिंदु देवी, प्रभावती देवी, सरिता देवी, कांति देवी ,संगीता देवी ,सुंदरी देवी सहित काफी लोग मौजूद रहे।