मड़ियाहूं : मंगलवार को अपना दल (एस) जौनपुर के जिला इकाई मछलीशहर की जिला स्तरीय मासिक बैठक मड़ियाहूं विधायक जनसंपर्क कार्यालय में जिलाध्यक्ष लालबहादुर पटेल जी के अध्यक्षता में संपन्न हुआl
बताया जाता है कि बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक मड़ियाहूं माननीय डा आर. के .पटेल उपस्थित रहे मासिक बैठक में दोबारा जिलाध्यक्ष लालबहादुर पटेल मनोनीत किए जाने पर प्रदेश जिला विधानसभा जोन सेक्टर एवं सक्रिय सदस्यों द्वारा बड़े ही उत्साह पूर्वक स्वागत किया गयाl
बैठक में जिलाध्यक्ष लालबहादुर पटेल जी ने उपस्थित कार्यकर्ता पदाधिकारीयों को आगामी लोकसभा चुनाव को NDA गठबंधन जीत दिलाने के लिए बुथ स्तर तक के संगठन को पूरी तरह से बनाये रखने का आग्रह किया, साथ ही महिला मंच जिला उपाध्यक्ष रेखा पांडे के पति के निधन एवं डा तिलकधारी वर्मा के निधन के संबंध में दो मिनट मौन व्यक्त के पश्चात बैठक का समापन किया गया। बैठक में उपस्थित पदाधिकारी में राजनाथ पटेल, उदय पटेल, रामओजागीर मौर्य, अजय पटेल, डॉ सुनीता वर्मा, संजू देवी पटेल, सुनील पटेल, कमलेश सरोज, ललई सरोज, दीपक मिश्रा, राय साहब प्रजापति, जयदीप यादव, सुनीता पटेल, रवी गुप्ता, रमाशंकर प्रजापति, राजेश तिवारी, मनीष यादव, दिपक गौड़ आदि लोग उपस्थित रहे।