जौनपुर/ मडियाहू : प्राचार्य मडियाहू पीजी कॉलेज प्रो एस.के .पाठक ने सूचित किया है की शासन की महत्वाकांक्षी योजना स्मार्ट फोन वितरण मडियाहू पीजी कॉलेज में दिनांक 13 फरवरी 2024 को किया जाएगा 13 फरवरी दोपहर 12:00 को बीए तृतीय वर्ष उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरण 370 विधानसभा मडियाहू की पूर्व विधायक डॉक्टर लीना तिवारी के हाथों किया जाएगा जाएगा।
बीएससी एवं बीकॉम तृतीय वर्ष उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण 16 फरवरी 2024 को किया जाएगा।
समस्त छात्र छात्राओ को आधार कार्ड प्रवेश पत्र अथवा मार्कशीट और तृतीय वर्ष प्रवेश की रसीद लाना अनिवार्य होगा।