हर्षोउल्लास से मनाया गया जगवंती गर्ल्स इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव समारोह


 मड़ियाहूं : जौनपुर जनपद के मड़ियाहूं तहसील अंतर्गत जयरामपुर गांव में स्थित जगवंती गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रांगण में वसंत पंचमी व् सरस्वती पूजनोत्सव एवं विद्यालय का वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। बतादें की मान्यता है कि बसंत पंचमी को देवी सरस्वती का जन्म हुआ था। इसी दिन वह हाथों पुस्तक, वीणा और माला लिए श्वेत कमल पर विराजमान होकर प्रकट हुई थीं। साथ ही बसंत पंचमी से ही वसंत ऋतु की शुरुआत होती है।

                विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विद्यालय के बच्चों ने सर्वप्रथम सरस्वती पूजन किया। इसके पश्चात विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे ग्लोबल वार्मिंग ,सोशल मीडिया, दहेज प्रथा, साक्षरता आदि महत्वपूर्ण मुद्दों पर नाट्य रूपांतरण किया । कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का कॉलेज के संचालक मुकेश कुमार ने स्वागत किया , तथा आभार ज्ञापन कॉलेज की प्रार्थनाचार्य सीमा यादव ने किया। 

                  उक्त अवसर पर रामचंद्र गुप्ता ,राजेश पांडे,राजकुमार पटेल ,चंद्रभान यादव ,रमेश निगम ,विनोद यादव, सहित तमाम लोग मौजूद रहे  l