मड़ियाहूं : जौनपुर जनपद के 98 यूपी बटालियन एनसीसी जौनपुर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल निकित सिंह नेगी के निर्देशन में मड़ियाहूं पीजी कॉलेज के एनसीसी कडेट कोर ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली का आयोजन किया, कैडेटों का नारा "वोट हमारा है अधिकार, ना करिए इसको बेकार" और "रिश्ते नाते खूब निभावो, पर पहले मतदान कराओ" से पूरा मड़ियाहूं नगर गूंज उठा,
बतादें की कैडेटों ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली, कैडेट्स सभी नागरिकों को अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरुक कर रहे थे, 18 वर्ष से ऊपर प्रत्येक व्यक्ति भारतीय लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए वोट करें, यह संदेश देते हुए कमांडर कैप्टन यश. के. पाठक के साथ बच्चों ने पूरे नगर का भ्रमण लोगों को जागरूक किया ,
रैली का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 एस.के. पाठक ने किया साथ में महाविद्यालय के प्रोफेसर आशुतोष शर्मा, डॉ. विवेक सिंह, डॉक्टर बृजेश चौबे, श्री प्रकाश मिश्रा सहित कई गणमान्य लोग के साथ भरी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।