श्री राम सूरत महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन संपन्न

 


मड़ियाहूं: शुक्रवार 23 फरवरी  को श्री राम सूरत महाविद्यालय भोंडा मड़ियाहूं जौनपुर के परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सुरेखा गुप्ता ने किया । कार्यक्रम मे कार्यक्रम अधिकारी स्वमसेवक एवम स्वमसेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमे अनुशासित रहते हुए समाज की सेवा के लिए  सदैव अग्रसर रहना चाहिए।अपने आस पास साफ सफाई, दूसरो की सहायता के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए। कार्यक्रम में डा शशिकांत सिंह रुद्रेश यादव रीना सिंह ने अपने विचार रखे। स्वमसेवक और स्वमसेविकाओ द्वारा महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई तथा प्राथमिक विद्यालय  भोंडा परिसर की साफ सफाई की गई।