मड़ियाहूं : जौनपुर जिले मड़ियाहूं पी.जी. कॉलेज मड़ियाहूं में पांच दिवसीय रोवर्स रेंजर्स प्रवेश प्रशिक्षण एवं निपुण जांच शिविर का आरम्भ किया गया , सोमवार को पी जी कॉलेज के पंडित राजकिशोर तिवारी क्रीडांगन में पंच दिवसीय रोवर्स/रेंजर्स शिविर का उद्घाटन हुआ । इस अवसर पर प्राचार्य डॉ एस.के .पाठक ने सभी को शुभकामना देते हुए कहा कि आप सभी शिविरार्थी जहाँ भी रहे अपने सच्चे कर्तव्य,संस्कार एवं अनुशासन से महाविद्यालय गॉव समाज एवं देश का नाम रोशन करें साथ ही प्राचार्य महोदय ने सभी शिविरार्थियों को रोवर्स रेंजर्स के मूलमंत्र सेवा करो के निहितार्थ को बताते हुए देश सेवा हेतु प्रेरित किया । प्रभारी डॉ सुजीत कुमार पटेल ने स्काउटिंग की मूल भावना को व्यक्त करते हुए उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत एवम धन्यवाद ज्ञापन किया ।इस अवसर पर उप प्राचार्य प्रो० आंजनेय पांडेय, डॉ प्रणव वर्मा , डॉ विवेक सिंह, डॉ विवेक प्रजापति, डॉ सौरभ सिंह, डॉ जितेंद्र पाल, डॉ अमिताभ पांडेय ,डॉ विवेक मिश्र, डॉ त्रिपुरारी उपाध्याय, डॉ अरुण कुमार ,डॉ सी पी दूबे, डॉ आर के तिवारी, डॉ सुषमा मिश्रा एवं अन्य सभी प्राध्यापक बंधु ,शिक्षणेत्तर कर्मचारी, प्रशिक्षक मनोज विश्वकर्मा, निखिल चौरसिया, रूपेश तिवारी इत्यादि उपस्थित रहे।