होली ट्रिनिटी माउंट स्कूल में मनाया गया नन्हे रितेश का जन्मदिन

 


मड़ियाहूं : इटाये बाजार स्थित होली ट्रिनिटी माउन्ट स्कूल में रितेश राजभर पुत्र रामनाथ राजभर का जनमदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया,



बतादें की  रितेश राजभर ग्राम हिरदयपुर, पोस्ट कुतुबपुर का निवासी है चढई गोदाम के पास स्थित होली ट्रिनिटी माउंट स्कूल का छात्र है , स्कूल प्रबंधन ने बच्चो का उत्साह वर्धन के लिए जन्मदिन सबके बीच मनाने का प्रचलन सुरु किया है