लखनऊ : माफिया गैंगस्टर और उसके करीबियों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. और गैरकानूनी ढंग से अर्जित संपति को कुर्क करने की कार्रवाई की जा रही है. इस क्रम में प्रयागराज पुलिस के निर्देश पर अतीक अहमद की ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 36 में अतीक अहमद की कोठी मन्नत को कुर्क कर लिया गया. इस कोठी की कीमत लगभग ढाई करोड़ आंकी गई है
बतादें की अतीक अहमद की कोठी के सामने ढोल नगाड़े बजाकर माइक मुनादी की गई, उसके बाद कोतवाली बीटा 2 और नॉलेज पार्क पुलिस ने एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार और एसीपी रामकृष्ण तिवारी के देखरेख में इस कोठी को सील करने की कार्रवाई की.
. पिछले वर्ष पुलिस कस्टडी में तीन लोगों ने माफिया अतीक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उसकी मौत के बाद भी अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई जारी है। पुलिस पूरे प्रदेश में अतीक की संपत्तियों की तलाश कर रही है। उसी क्रम में ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-36 स्थित कोठी का भी पता लगा था। यहां रहने वाले लोगो का कहना है कि अतीक अहमद के बेटे ने इसी कोठी में रहकर शहर के निजी विवि से पढ़ाई की थी। अतीक और उसके गुर्गे भी कई बार कोठी में आकर रुकते थे। फिलहाल इसके रखरखाव की जिम्मेदारी केयर टेकर के पास थी। केयर टेकर परिवार के साथ रहता था।