श्री राम सूरत महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत सात दिवसीय शिविर का समापन

 


मड़ियाहूं : जनपद के मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के भोड़ा स्थित श्री राम सूरत महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत सात दिवसीय शिविर का  समापन बड़े ही हर्ष के साथ किया गया। सात दिवशीय शिविर में मतदाता जागरूकता , स्वछता अभियान ,  योग एवं समाज के प्रति हमारे कर्त्तव्य सहित कई अन्य बिन्दुओ पर ध्यान केंद्रित किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भोङा ग्राम प्रधान विक्रांत सिंह तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सहदेव इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री राकेश यादव जी ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। स्वयं सेविकाओ के द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत तथा सांस्कृतिक  कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। महाविद्यालय की निर्देशिका ने बताया कि हमे समय समय पर लोगो के बीच सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता  तथा साफ सफाई के बारे में बताना चाहिए । कार्यक्रम के पश्चात स्वमसेविकाओ ने अल्पाहार भी किया। कार्यक्रम में उपस्थित महाविद्यालय  के समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे।