मड़ियाहूं : जौनपुर जनपद के भोंडा, मड़ियाहूं स्थित श्री राम सूरत महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया , कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के प्रतिमा पर प्राचार्य ने माल्यार्पण करके किया, तथा समाज सेवा की प्रतिज्ञा की गई। विद्यालय से स्वयं सेवक एवम् स्वयं सेविकाओं को शिविर के लिए महाविद्यालय की निदेशक सुरेखा गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शिविर स्थल पर उपस्थित भोड़ा ग्राम प्रधान विक्रांत सिंह ने स्वयं सेवको को बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों को पूरा कर राष्ट्र की उन्नति में अपना योगदान दें। स्वयंसेवको ने शिविर परिसर की साफ सफाई की । छात्र और छात्रावो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित राष्ट्र गान ,सारे जहां से अच्छा गीतों की सुंदर प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम की अगुआई कार्यक्रम अधिकारी सुनिल कुमार ने की तथा कार्यक्रम में अनामिका रीना सिंह, सुरेश पाल ,शशिकांत सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।