मड़ियाहूं : जौनपुर जनपद के मडियाहूं बेकर्स प्रतिष्ठान का भव्य उद्घाटन मड़ियाहूं पी.जी. कॉलेज प्राचार्य डॉ 0. एस. के. पाठक ने बुधवार को फीता काट कर किया।
बतादें की मड़ियाहूं बेकर्स स्टेशन रोड़ स्थित दुकान का उदघाट्न मड़ियाहूं पीजी कालेज के प्राचार्य डॉ .एस .के. पाठक ने किया मौके पर उपस्थित मडियाहूं बेकर्स के प्रोप्राइटर राहुल गुप्ता ने स्वागत किया।
डा० एस. के .पाठक ने कहा की बेकरी दुकान खुलने से यहां के लोगों को केक,पेस्ट्री आदि के लिए अब दूर नहीं जाना पड़ेगा ।
वहीं दुकान संचालक राहुल गुप्ता ने बताया की हमारे दुकान में ग्राहकों को बर्थ डे केक समेत बेकरी के सारे उत्पाद मिल जाएंगे साथ ऑर्डर पर भी केक आदि को बुक करा सकते हैं और ग्राहकों के लिए फैमिली पैक बिस्किट नमकीन, सेलीब्रेसन पैक पर विशेस छूट मिलेगा।
उक्त अवसर पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष अखिल प्रताप सिह, विनोद जायसवाल, अताउल्लाह खान, रवि सिन्हा, पत्रकार गंगेश निगम, पत्रकार श मीम अहमद, पत्रकार मुकेश मोदनवाल, पत्रकार शिवम पांडे सहित तमाम लोग मौजूद रहे l