मड़ियाहूं । (NKT/Shamim Ahmad: स्थानीय नगर के सदरगंज गुरु काम्पलेक्स रेलवे क्रॉसिंग मड़ियाहूं में यूनिक वॉच और सनग्लास शोरूम का शनिवार को भव्य उद्घाटन हुआ।
बताया जाता है कि शोरूम के प्रोपराइटर रेयाजअहमद व फैयाज अहमद ने बताया कि हमारे यहां उच्च क्वालिटी का तथा ब्रांडेड वॉच एंड सनग्लास ग्राहकों को विश्वास के साथ उचित मूल्य पर ग्राहकों को मुहैया कराई जाएगीl
तथा रिपेयर की सुविधा भी हमारे ग्राहकों के लिए भी मौजूद है,
उक्त अवसर पर एजाज अहमद, मोहम्मद ,आसिफ अहमद , अयान अहमद , मोहम्मद शायम, सरील ,मोहम्मद अहम, आरिज, मोहम्मद उमर ,आतिफ मेराजअहमद सहित तमाम लोग मौजूद रहे l