ट्रक की चपेट में आने से दूध विक्रेता बृद्ध की मौत


 मड़ियाहूं : जौनपुर जिले के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के जोगापुर नहर के पास दूध बेचने साइकल पर जा रहे ६५ वर्षीय बृद्ध की ट्रक की चपेट में आ जाने से दर्दनाक मौत हो गई ,

                   बतादें की मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के देवपुर  गाव् निवासी ईश्वर देव यादव उम्र ६५ वर्ष पुत्र जयराम यादव प्रतिदिन साइकल पर दूध बेचने मड़ियाहूं नगर में आते थे , गुरुवार सुबह लगभग ६:३० बजे दूध लेकर जैसे ही जोगापुर नगर पुलिया पर पहुंचे जौनपुर जा रहे तेज  गति  से अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गये जिससे उनकी मौके पर है मौत हो गई , शव की हालत इतनी ख़राब थी की पहचानना मुश्किल हो रहा था , इस दुर्घटना के बाद दोनों  तरफ से आवागमन बाधित हो गया , आसपास के लोगो ने पहचान कर उनके परिजनों को सुचना दिया , सूचना के बाद घर से उनका पुत्र शिव कुमार यादव तथा भतीजा शुशील यादव मौके पर पहुंचे , दुर्घटना की सुचना पाकर मड़ियाहूं कोतवाल विनोद कुमार मिश्रा पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे , शव की शिनाख्त कर सड़क पर बिखरे शव को कपडे में लपेटकर दोनों तरफ के आवागमन को सुचारु किया , शव का पंचनामा कर कानूनी कार्यवाही में जुट गई , दुर्घटना करने वाली ट्रक मौके से फरार हो गई थी