मड़ियाहूं (जौनपुर)। हज इस्लाम का एक अहम फरीज़ा है। इस फरीज़े को अंजाम देने के लिए
ऑल इंडिया जमीअतुराईन के सदर जनाब ज़हीर अहमद राईन धारी फाटा सिंघल रोड पूना महाराष्ट्र से अपने परिवार के साथ मोकद्दस सफर हज पर जाने से पहले मड़ियाहूं में जमीअतुराईन के सदस्यों से किया मुलाकात।
हज को इस्लाम के पांच स्तंभों में से एक माना जाता है. ऐसी परंपरा है कि शारीरिक और आर्थिक रूप से सक्षम मुस्लिमों को अपने जीवन में कम से कम एक बार हज जरूर जाना चाहिए. हज खुद को अल्लाह के और करीब लाने का रास्ता है.
हर साल सऊदी अरब के पवित्र मक्का शहर में धुल हिज्जा महीने में हज की यात्रा की जाती है. धुल हिज्जा इस्लामिक कैलेंडर वर्ष का 12वां महीना है. हज पांच दिन की एक धार्मिक यात्रा है, जो सऊदी अरब के मक्का शहर में होती है. इस्लाम के अनुसार, हर मुस्लिम को अपने जीवन में एक बार हज जरूर जाना चाहिए.
बताया जा रहा है कि नगर के मोहल्ला कजियाना वार्ड में इंजीनियर मोहम्मद आलम राईन के आवास पर ऑल इंडिया जमीअतुराईन के सदर जनाब ज़हीर अहमद राईन अपने पत्नी के साथ मोकद्दस सफर हज पर जाने से पहले मड़ियाहूं नगर में आकर लोगो से मुलाकात किया। और जाने-अंजाने में जो भी गलती हुई हो तो उसके लिए माफी मांगा और दुआ की अपील भी किया।
इस मौके पर मोहम्मद हुसैन, लियाकत अली, बशीर अहमद, शमीम अहमद पत्रकार, अनवार अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।