भदोही : अखिलेश यादव की भदोही जनसभा चुनावी दौरा है, हर कोई खुद को ऊंचा और विपक्षी को नीचा दिखाने का प्रयास करता है, यही कार्य भदोही आए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी किया, बिना नाम लिए पड़ोस के प्रधान सांसद के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला और दावा कर दिया कि काशी को जापान का कवाटू शहर जैसा बनाने का सपना दिखाने वाले प्रधान सांसद भी अपने सपने की क्योटो सीट भी हारने जा रहे हैं, उन्होंने कहा कि अब तय हो गया है कि यूपी की 80 में से 80 सीट गठबंधन की झोली में जा रही है, लूट और झूठ के भरोसे 10 साल तक देश की जनता को धोखा देने वाली भाजपा सिर्फ 140 सीटों पर सिमटने जा रही है, अनेक लोक लुभावना वादों के साथ अखिलेश यादव ने यह वादा दोहराने से भी नहीं चुके कि गठबंधन सरकार बनते ही किसानों के कर्ज माफ होंगे, राशन की जगह शुद्ध फ्री आटा का पैकेट और मोबाइल का डाटा भी फ्री दिया जाएगा, श्री यादव यह बताने से भी नहीं चुके कि भाजपा के लोग तो बड़े-बड़े उद्योगपतियों के अरबों के कर्ज माफ कर दिए किंतु किसानों को कर्ज में डूबा के रखा है हालाँकि उन्होंने यह नहीं बताया कि जब सब उद्योगपति उन्हीं के हैं तो फ्री का डाटा कहां से आएगा, अखिलेश यादव ने भदोही के लोगों को जो बड़ा संकेत दिया वह है कि सपा के समर्थन से भदोही में चुनाव लड़ने वाले टीएमसी के नेता ललितेशपति त्रिपाठी का सात फेरों के साथ रिश्ता पक्का हो गया है, बड़ी सफाई से यह घोषणा करते हुए श्री यादव ने पहले श्रोताओं को डबल डाली छाप पत्ती वाला निशान दिखाई एवं इसका नंबर सातवें स्थान पर बताया और इसी के साथ स्पष्ट कर दिया कि साथ यानी सात फेरे अर्थात साथ फेरे के बाद रिश्ता पक्का जनता ने इसका सीधा अर्थ यही निकला कि अब ललितेशपति त्रिपाठी भविष्य में भी अखिलेश के चहेते बने रहेंगे उनके उद्बोधन में एक दौर ऐसा भी आया जब मिर्जापुर से सपा प्रत्याशी एवं भदोही के निवृति मां भाजपा सांसद रमेश बिंद को भरे मंच पर से जाना पड़ा यह स्थिति रमेश बिंद समर्थकों को भी हजम नहीं हुई हालांकि वह बोले तो कुछ नहीं किंतु चेहरे उतरे हुए थे हुआ यह की अपने संबोधन के दौरान अखिलेश यादव ने सांसद वाला गाना सुनाने को कहा जिसके बोल थे सांसद हाजिर हो गायब रहे सांसद जी 5 साल का हिसाब दो, सांसद जी आदि आदि जाहिर है इस सांसद जीत का सीधा वार भदोही सांसद के लिए ही था जो अब मिर्जापुर में सपा के ही प्रत्याशी हैं ,
बतादें की मध्यान्ह ढलती दोपहरी के दौरान भदोही पहुंचे सपा प्रमुख उमड़े जन सैलाब से गदगद हो गए उनके साथ मंच पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव रहे गठबंधन प्रत्याशी अजय राय भी थे अन्य नेताओं में सपा के पूर्व सांसद रामरतिबेंद्र, पूर्व सांसद रमेश दुबे, टीएमसी की राज्यसभा सदस्य सुष्मिता देवी, सपा के प्रदेश सचिव मोहम्मद आरिफ सिद्दीकी के अलावा हडिया के सपा विधायक हकीम, भिंड प्रतापपुर की सपा विधायक बिज्मा यादव आज मंच पर मौजूद रही, श्री यादव का मंच पर 51 किलो की माला से स्वागत किया गया स्वागत का नेतृत्व सपा के जिला अध्यक्ष प्रदीप यादव, हृदय नारायण प्रजापति ने किया ! मंच पर भदोही से गठबंधन प्रत्याशी ललितेशपति त्रिपाठी के साथ मिर्जापुर से सपा प्रत्याशी रमेश बींद भी अखिलेश यादव के दाएं-बाएं खड़े रहे,
स्वागत भाषण भदोही के विधायक जाहिद वेग ने दिया, उद्बोधन की शुरुआत अपनी शैली में करते हुए अखिलेश यादव ने गंगा सफाई, नौकरी, बेरोजगारी, महंगाई, सड़क, बिजली, पानी अनेक बुनियादी मुद्दों पर मोदी सरकार को निशाने पर लिया, मोदी सरकार को लूट और झूठ तथा जनता को धोखे धोखा देने वाली सरकार बताए, प्रदेश में 80 की 80 सीटों पर गठबंधन के जीत का दावा करते हुए प्रधानमंत्री को खुद की वाराणसी सीट भी हारने की भविष्यवाणी कर दी ,बताया कि यह सामान्य नहीं बल्कि लोकतंत्र और संविधान बढ़ाने का चुनाव है, महंगाई पर सरकार को निशाने पर लिया, लगे हाथ वैक्सीन के जरिए लोगों की जान खतरे में डाल दिया है, उन्होंने पेपर लीक प्रकरण से बेरोजगारों की दुखती राग को छेड़ा और सत्ता में आने पर 30 लाख लोगों को नौकरी देने का वादा किया, अग्नि वीर योजना को सदा के लिए समाप्त करने की घोषणा करते हुए फौज में पक्की नौकरी देने का भरोसा दिया, उन्होंने भदोही के लिए बड़ी बात यह कहीं की गठबंधन सरकार बनने भदोही के कार्य उद्योग का अधिक बजट देकर विकास किया जाएगा, इसके पूर्व अपने उद्बोधन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि तानाशाह मोदी सरकार को जनता हारते देखना चाहती है उन्होंने दावा किया कि इस चुनाव में वाराणसी के लोग मोदी को गुजरात भेजने का मन बना लिया है , श्री राय ने आज ही के दिन हुई पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की शहादत को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि भी दिया कार्यक्रम में कांग्रेस और टीएमसी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे भीषण गर्मी के बावजूद राजपुरा का मैदान श्रोताओं से खचाखच भरा रहा हर तरफ नारेबाजी के शोर सुनाई देते रहे पूरा वातावरण सपा में हो दिखने लगा था जो सिपाहियों को उत्साह से भर दिया
NKT