एक तरफ राम भक्तों पर गोलियां चलाने वाले लोग हैं तो दूसरी तरफ भगवान श्री राम को उनके जन्म स्थान मंदिर में पुनः विराजित करने वाले लोग........योगी

 


रामपुर (जौनपुर) :  बड़ी तपिश के बीच बह रही पुरवाई हवा पूर्वांचल में थोड़ी राहत भले दे दी हो किंतु अपने अंतिम दौर के तरफ खिसकते चुनावी शोर को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने माहौल का रुख राम और रावण की ओर मोड़ दिया है, बुधवार को जौनपुर के रामपुर में आए श्री योगी ने एक तरफ सपा टीएमसी और कांग्रेस की तुलना मारीच से कर दी तो दूसरी तरफ श्री कृष्ण जन्म मुद्दे को उठाकर यदुवंशियों के दुखती रग पर भी हाथ रख दिया, चुनाव को राम भक्त और रामद्रोहियों के बीच की लड़ाई बताते हुए श्री योगी ने यह भी दोहरा दिया कि एक तरफ राम भक्तों पर गोलियां चलाने वाले और माफियाओं की मौत पर मातम मनाने वाले लोग हैं तो दूसरी तरफ अयोध्या में श्री भगवान राम को उनके जन्म स्थान मंदिर में पुनः विराजित करने वाले लोग, लगे हाथ यह भी याद दिला दिया कि एक तरफ अपने को आतंकवादियों का हितैसी होने की बदनामी देने वाले लोग हैं तो एक तरफ देश से लेकर विदेश तक में यूपी का सम्मान बढ़ाने वाले लोग,  श्री योगी यह भी कहने से नहीं चुके की एक तरफ देश के दुश्मनों के हमदर्द और आतंकवादियों के खिलाफ होने वाली कार्यवाहियों पर रोने चिल्लाने वाले लोग हैं तो दूसरी तरफ देश के लोगों के लिए जनकल्याणकारी योजना चलाने वाले एवं देश की सीमा सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा करने वाले लोग हैं, श्री योगी यह भी बताने से परहेज नहीं किया कि एक तरफ अपने नेता एवं अपने बड़ों का भी सम्मान न करने वाले लोग हैं तो दूसरी तरफ देश के सबसे निचले तब के लोगों का भी ख्याल करने एवं उनके पांव पखारने वाले लोग हैं, 

                                        बतादें की  श्री योगी आज कड़े तेवर में थे अपने भाषण की शुरुआत ही तड़कते हुए कहा कि जिनके अंत त्रेता युग में ही भगवान राम ने कर दिया था अब वह कहां से पैदा हो गए श्री योगी तभी जुबान या चेतावनी भी देने से नहीं चुके कि वह शायद भूल रहे हैं कि सदियों बाद राक्षसों के संघारक भगवान राम के मूर्ति की स्थापना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में पुनः कर दी है, श्री योगी ने सपा और टीएमसी की युगलबंदी की तुलना मारीज और सुबाहु  से की और दावा किया कि सपा और टीएमसी का डीएनए कांग्रेस का ही है उन्होंने कहा कि टीएमसी पश्चिम बंगाल में साधु संतों पर हमला कराती है  और मरवाती है सपा को निशाने पर लेटे हुए श्री योगी ने कहा कि वर्ष 2014-१७, 19 और 2022 में बुरी तरह हारने वाली सपा अपने नेता और बड़ों का सम्मान तक नहीं करती चुनाव के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव की जनसभा में सफाईयों द्वारा किए गए हंगामों का हवाला देते हुए श्री योगी ने कहा कि जो  हार  की निराशा में इतने उद्दंड हैं तो यदि ऐसे लोग सत्ता में आए तो देश प्रदेश का क्या करेंगे , उन्होंने सपा शासन काल में होते आए दंगे  आदि का हवाला देते हुए यह भी याद दिलाया कि गरीबों बेकसूरों और खाली जमीनों पर पलट कब्जा करने वाले लोगों को जनता कैसे बर्दाश्त करेगी श्री कृष्ण जन्म भूमि के बहाने यदुवंशियो को साधते हुए श्री योगी ने कहा कि जो औरंगजेब देश के हजारों मंदिरों को तोड़ा था आज सपा टीएमसी और कांग्रेस के लोग इस औरंगजेब के राह पर चलते हुए भगवान राम और श्री कृष्णा दो ही हो गए हैं , उन्होंने दावा किया कि औरंगजेब की आत्मा सपा और कांग्रेस के 60 टीएमसी में भी समा गई है, श्री योगी ने केंद्र और प्रदेश सरकार की अनेक कल्याणकारी योजनाओं पर भी प्रकाश डाला नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और देश के भविष्य को सुरक्षित रहने का दावा करते हुए भाजपा और एनडीए प्रत्याशियों को जीताने  का आवाहन किया,

                                                          श्री योगी बुधवार को जौनपुर जिले के रामपुर मे भदोही से भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर विनोद बींद  और मछली शहर से भाजपा प्रत्याशी बीपी सरोज के समर्थन में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे  इसके पूर्व केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने भी संबोधित किया श्री अठावले ने दावा किया कि देश में नरेंद्र मोदी के रहते दलितों वंचितों और गरीबों के हित सुरक्षित रहेंगे , इस मौके पर भाजपा के मछली शहर जिला अध्यक्ष रामविलास पाल, भदोही भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक मिश्रा के अलावा अपना दल के जिला अध्यक्ष लाल बहादुर पटेल, प्रभासक के जिला अध्यक्ष विश्वभान राजभर के अलावा विधायक डॉक्टर आरके पटेल, दीनानाथ भास्कर, विपुल दुबे, पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्रा, पूर्व सांसद गोरखनाथ पांडे, पूर्व विधायक रविंद्र त्रिपाठी, पूर्व विधायक सुषमा पटेल, भदोही जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी आज मौजूद रहे, श्री योगी ने भदोही के भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर विनोद बींद और मछली शहर के प्रत्याशी बीपी सरोज को जीत के लिए मौजूद जन समुदाय से अपील किया जाते-जाते यह भी समझा  गए कि यहां आने वाला हर व्यक्ति देश की समृद्धि विकास और सुरक्षा की गारंटी बने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कम से कम 10 घर जाकर वोट मांगे