मड़ियाहूं: जौनपुर जिले के मड़ियाहूं में चुनावी सभा को सम्बोधित करने आये सपा प्रमख अखिलेश यादव, बृहस्पतिवार को मड़ियाहूं के रामलीला मैदान में समाजवादी पार्टी की चुनावी जनसभा संपन्न हुई, जनसभा में अपने समर्थको की अपार भीड़ देख गदगद हो गए सपा प्रमुख और कह डाली बड़ी बात,
छठवें चरण के अपनी अंतिम चुनावी जनसभा में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने समर्थकों से भाजपा की विदाई कर देने की अपील किया, विशाल भीड के जमने से उत्साहित उन्होंने वर्ष 2022 के चुनाव में हुई हार का भी हवाला दिया कहा कि इस बार वह गलती ना हो जो वर्ष 2022 में हुई थी, समर्थकों को उत्साहित करते हुए श्री यादव ने याद दिलाया कि पूर्वांचल के लोग स्वागत खूब करते हैं ठीक उसी तरह विदाई करना भी जानते हैं, उन्होंने समर्थकों से पूरी ताकत से मदद और सहयोग करने का आवाहन करते हुए 2024 में भाजपा की विदाई कर देने की अपील किया,
हालांकि मड़ियाहूं में कुछ नया नहीं बोले अमूमन वही बात दोहराया जो अन्य सभा में दोहराते रहे हैं अपने भाषण की शुरुआत पूर्वांचल में चुनाव के लिए बची 27 में से 27 सीटों के जीतने का दावा करते हुए समर्थकों को यह भी बताने से नहीं चुके की वाराणसी को क्वाटो बनाने वाले भी अपनी सीट हार रहे हैं दावा किया कि भाजपा सरकार से गुसाईं जनता सिर्फ 140 सीट पर सीमित कर देगी, भाजपा को किसान गरीब मजदूर विरोधी बताते हुए अखिलेश यादव ने दावा किया कि पूरे ब्रह्मांड में भाजपा से अधिक झूठ बोलने वाली कोई और राजनीतिक पार्टी नहीं है, दावा किया कि भाजपा सरकार 5 करोड़ से अधिक ऋण लेने वाले देश के धनी लोगों का कर्ज तो माफ कर दिया किंतु लाख 2 लाख तक कर्ज लेने वाले किसानों का एक भी पैसा माफ नहीं किया, उन्होंने वादा किया कि सरकार में आने पर समाजवादी गठबंधन सरकार किसानों का सभी कर्ज माफ कर देगी, नौजवानों को बेरोजगारी के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश के 7 लाख नौजवानों को उप की योगी सरकार जानबूझकर नौकरी नहीं दिया, आरोप लगाया की नौकरी के लिए परीक्षा तो कराई किंतु जानबूझकर पेपर लिख कर दिया और परीक्षा निरस्त कर दी, जिससे लाखों नौजवानों की मेहनत बेकार चली गई, वादा किया कि यदि उनकी सरकार बनी तो 30 लाख नौजवानों को नौकरी दी जाएगी ,
अग्नि वीर योजना देश के नौजवानों के साथ धोखा
सपा प्रमुख ने कहा की सरकार के अग्नि वीर योजना नौजवानों के साथ धोखा है सरकार आने पर अग्नि वीर योजना समाप्त कर दी जाएगी, अंत में मदद और सहयोग करने की अपील करते हुए उन्होंने भाजपा की को उखाड़ फेंकने का आवाहन किया, इसके पूर्व जनसभा को पूर्व सांसद तूफानी सरोज, मछली शहर विधायक रागिनी सोनकर, जौनपुर के सपा प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा, मछली शहर की सपा प्रत्याशी प्रिया सरोज ने भी संबोधित किया , अपने संबोधन में तूफानी सरोज ने दावा किया कि भाजपा सरकार में लोकतंत्र संविधान और आरक्षण समाप्त हो गया है, दावा किया कि आधे अधूरे निर्मित मंदिर में राम को बैठा देने से राम भी भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नाराज हो गए हैं, जौनपुर प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि इस लड़ाई में एक तरफ संविधान और लोकतंत्र को बचाने वाले लोग हैं तो दूसरी तरफ बाबा साहब के संविधान को समाप्त कर देने देने वाले लोग, इस दौरान मछली शहर प्रत्याशी प्रिया सरोज ने कहा कि देश को किसी और से नहीं बल्कि भाजपा से ही खतरा है उन्होंने बताया कि बीजेपी वाले उनके ऊपर मुकदमा कर दिया है हर तरह से प्रताड़ित करने का कार्य किया है किंतु वे झुकने वाली नहीं है उन्होंने लोगों से समर्थन करने की अपील किया