आगामी त्यौहार को लेकर कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई

 



मड़ियाहूं: जौनपुर जनपद के मड़ियाहूं कोतवाली परिसर में बुधवार को नायब तहसीलदार मड़ियाहूं व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं की अध्यक्षता में शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न हुई।


 बता दे कि आगामी 17जून को पड़ने वाले बकरा ईद के त्योहार को देखते हुए कोतवाली परिसर में शान्ति समिति की बैठक का आयोजन किया गया ,  जिसमें नगर पंचायत व ग्राम पंचायत से आए हुए लोगों को आगामी बकरा ईद के त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने व आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई।

       नायब तहसीलदार ने लोगों से अपील की की आगामी बकरा ईद के त्योहार पर खुले में पशु की कुर्बानी ना की जाए और किसी भी प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी नहीं होनी चाहिए। 

   प्रभारी निरीक्षक मडियाहू विनोद कुमार मिश्रा ने कहा उच्च अधिकारियों द्वारा जारी आदेशों की कड़ाई से पालन किया जाए भीषण गर्मी  के मौसम में ईदगाह व जगह-जगह पानी की समुचित व्यवस्था बनाए रखने की बात कही ।

बैठक में साफ-सफाई, बिजली, पानी जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई।

  उक्त अवसर पर नायब तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं उमाशंकर सिंह, प्रभारी निरीक्षक मडियाहू विनोद कुमार मिश्रा, ईशा फारुकी, अताउल्लाह खान, गौरी शंकर सोनकर ,नितेश सेठ ,विनोद कुमार जायसवाल, दिलीप जायसवाल, आरिफ खान, चंदन केसरी, गयासुद्दीन अंसारी, जलालुद्दीन सोनार, शमीम अहमद, हिमांशु विश्वकर्मा ,मुकेश चंद मोदनवाल , पंकज केसरी, राजकुमार शर्मा, कां0 पवन यादव, कां0 संदीप यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।