लायंस क्लब अध्यक्ष मनीष अग्रहरि ने फीता काट कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
डा. रफीक फारुकी ने बताया कि माह भर चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण हेतु अभियान शुरु कर दिया गया है। नगर पालिका समेत विभिन्न विभागों के सहयोग से पूरे नगर क्षेत्र में साफ-सफाई एंटी लार्वा छिड़काव झाड़ियों की सफाई जल जमाव निस्तारण नालियों नालों की सफाई एवं शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित किया जायेगा। इस बाबत आज से 15 जुलाई तक सफाई फागिंग अभियान चलेगा। तदुपरांत आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर घर भ्रमण कर संचारी रोग से पीड़ित व्यक्तियों को चिंहित कर जिंक, ओआरएस घोल दिया जाएगा। वहीं जल जमाव से बचाव हेतु जागरूकता मच्छरों से बचाव हेतु सफाई व मच्छरदानी के इस्तेमाल हेतु प्रेरित किया जायेगा।
लायंस क्लब अध्यक्ष मनीष अग्रहरि ने कहा कि संस्था संचारी रोग नियंत्रण हेतु अभियान में पूरा सहयोग करेंगा। चिकित्सा अधीक्षक ने लोगों को सफाई हेतु आह्वान किया है। वहीं नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरी ने कहा कि एक माह तक विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
इस दौरान लायंस क्लब अध्यक्ष मनीष अग्रहरि सचिव मनोज पाण्डेय, कोषाध्यक्ष पवन साहू, डा हरिओम मौर्या, डा राकेश कुमार, डा आर बी यादव, डा आर के वर्मा, डा आशीष यादव, आकांक्षा सिंह, डा जमालुद्दीन समेत स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।