पूर्वांचल विकास निधी योजना के अंतर्गत आईसीसी सड़क मार्ग बनकर तैयार।

 



जौनपुर। बरसठी वि.खं. के ग्राम सभा पठखौली में पूर्वांचल विकास निधी योजना के अंतर्गत आर.सी.सी.रोड़ बनकर तैयार हो गया है। जिसका लोकार्पण तथा शिलान्यस बृजेश सिंह (प्रिंसू),सदस्य विधान परिषद के द्वारा हुआ। जिसमें ग्रामीण अभियंत्रण विभाग प्रखंड कार्यदायी संस्था ने कम समय में बेहतर कार्य करके दिया। जिसमें जिला पंचायत सदस्य दिनेश प्रसाद तिवारी,तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य शुभम् तिवारी का विशेष योगदान रहा। शुभम् तिवारी ने बताया कि ग्राम सभा में सड़क का काम पुरा हो जाने से ग्राम वासियों में अत्यंत हर्ष  है। हम माननीय एम.एल.सी.,जिला.पं. सदस्य, कार्यदायी संस्था सभी का आभार व्यक्त करते हैं।