रूबी एजेंसी का जोरदार उद्घाटन संपन्न

 


मड़ियाहूं:  नगर के सदरगंज मोहल्ले के मेन रोड पर रूबी एजेंसी का शुभारंभ पूर्व सभासद व सपा नेता अताउल्लाह खान के हाथों फीता काटकर किया गया, बतादें की रूबी एजेंसी इलेक्ट्रॉनिक एवं इलेक्ट्रिक उपकरणों के विक्रेता है , उक्त अवसर पर तहसीलदार खान, जावेद खान, फैजुल रहमान खान, शहजाद आज़मी, अनवर आज़मी, अब्दुल रहमान खान , अताउल्लाह खान, हाज़ी ईशा फारुकी आदि मौजूद रहे