मड़ियाहूं : डा0 अजय पाल, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ श्री उमाशंकर सिंह के पर्यवेक्षण में मु0अ0सं0-204/2024 धारा 303(2)/317(2) बी.एन.एस. थाना मडियाहूँ जौनपुर से संबंधित वांछित अभियुक्त आनन्द यादव उर्फ नाटे पुत्र अमरनाथ यादव निवासी देवापार थाना मड़ियाहूँ जनपद जौनपुर को मुखबिर खास कि सूचना पर गौशाला तिराहे के पास से चोरी गये मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 28.07.2024 को वादिनी श्रीमती शान्ति देवी पत्नि स्व0 नन्द लाल यादव ग्राम निन्दुरपुर थाना मडियाहुँ जनपद जौनपुर के द्वारा लिखित तहरीर दिया गया कि दिनांक 28.07.2024 को मेरी मोटरसाईकिल UP62M5126 को चोरारी नहर के पास से किसी अज्ञात के द्वारा चोरी कर लिया गया की सूचना पर दिनांक 28.07.2024 को मु0अ0सं0 204/2024 धारा 303(2) बी.एन.एस. थाना मडियाहूँ जौनपुर पंजीकृत किया गया। मुकदमा उपरोक्त में चोरी गये मोटरसाईकिल की बरामदगी एवं अभियुक्ते की गिरफ्तारी हेतु पतारसी सुरागरसी की जा रही थी कि मुखबिर खास की सूचना पर गौशाला तिराहे से अभियुक्त आनन्द यादव उर्फ नाटे पुत्र अमरनाथ यादव निवासी देवापार थाना मड़ियाहूँ जनपद जौनपुर के साथ चोरी गयी मोटरसाईकिल UP62M5126 बरामदगी की गयी गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर धारा 317 (2) BNS की बढोत्तरी की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
आनन्द यादव उर्फ नाटे पुत्र अमरनाथ यादव निवासी देवापार थाना मड़ियाहूँ जनपद जौनपुर।
बरामदगी-
एक अदद मोटरसाईकिल UP62M5126
आपराधिक इतिहास-
मु0अ0सं0-204/2024 धारा-303(2)/317(2) बी.एन.एस. थाना मडियाहूँ जौनपुर थाना मडियाहूँ जौनपुर।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-
प्र.नि. विनोद कुमार मिश्र थाना मडियाहूँ, जौनपुर।
उ0नि0 लक्ष्मण सिंह थाना मडियाहूँ, जौनपुर।
हे0का0 सूरज सोनकर व का0 पवन पाण्डेय थाना मडियाहूँ जनपद जौनपुर।