मड़ियाहूं : मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के सरौना गाँव स्थित बरसठी मोड़ पर एक अनियंत्रत बाइक सवार हलवाई की दुकान में घुस गया , हलवाई के दुकान के बाहर रखा भट्ठी पर तेल से भरा कराहा बाइक सवार के ऊपर गिर गया , चालक के ऊपर कराहा का तेल गिर जाने से बाइक चालक को मामूली छोटे आई, घटना मड़ियाहूं कोतवाली की सरौना गांव स्थित बरसठी तेलियानी गांव का है जहा गुरुवार की सुबह 9:00 बजे एक बाइक पर गैस सिलेंडर लेकर जा रहा था जैसी ही सरौना के बरसठी मोड़ पर पंहुचा अनियंत्रित होकर हलवाई की दुकान में घुस गया और अन्य सामान बाइक चालक युवक के ऊपर गिर गया जिससे उसे मामूली छोटे आई, , आसपास के लोगों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, हलाकि है हलवाई की दुकान के आगे आग की भट्ठी नहीं होनी चाहिए , सोचिये अगर कराहे में तेल गरम होता तो युवक का क्या हाल होता, ऐसे दुकानदारों पर भी कार्यवाही होनी चाहिए जो सड़क किनारे आग की भट्ठी चालू किये रहते है