मड़ियाहूं : श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर मड़ियाहूं नगर में चारोओर भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव की धूम रही, जन्माष्टमी पर सजी झांकिया और कोतवाली मड़ियाहूं की सजावट ने सभी का मन मोह लिया, गोला बाजार, श्री रामजानकी मंदिर सहित हर मंदिर पर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया था, भगवान् श्री कृष्ण जन्मोत्सव के उपरांत गोला बाजार हनुमान मंदिर पर मटकी (दही हांड़ी) का भी आयोजन किया गया था जिसमे नगर के युवा बढ़चढ़ कर भाग लिए और मटकी को गोपाल बनकर फोड़ा,
श्री रामजानकी मंदिर, मड़ियाहूं कोतवाली, गोला बाजार में आकर्षक झांकी की सजावट हुई थी, मड़ियाहूं कोतवाली द्वारा सभी के लिए प्रसाद और भंडारे का आयोजन किया गया, नगर के मंदिरों में भक्तो की भीड़ उमड़ी हुई थी, श्री कृष्ण का जन्म अभिषेक हुआ , और बाल कृष्ण, लड्डू गोपाल के दर्शन कर सबने करके प्रसाद ग्रहण किये, सरे नगर में हांथी घोडा पालकी, जय कन्हैया लालकी के स्वर गूंज रहे थे,
हिंदू धर्म में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का विशेष महत्व है। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव भाद्रपद मास में शुक्ल पक्ष की अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में मनाया जाता है। इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व 26 अगस्त सोमवार को मनाया गया । मान्यता है कि इस दिन भगवान श्रीकृष्ण के बालरूप की पूजा करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
इस अवसर पर मड़ियाहूं की अड़ी परिवार, राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद् के पदाधिकारी, नगर के सभी संभ्रांत परिवार और मड़ियाहूं कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार, क्षेत्राधिकारी उमाशंकर सिंह, सुशील गुप्ता, श्री प्रकाश तिवारी, कपिल पासवान, शिवम गुप्ता, सहित कोतवाली स्टॉप और गणमान्य लोग मौजूद रहे।