जौनपुर के लाल ने नागर विमानन सुरक्षा क्षेत्र में जिले का बढ़ाया मान।

 


मड़ियाहूँ जौनपुर। तहसील  क्षेत्र के एक वरिष्ठ पत्रकार के भतीजे ने नागर विमानन सुरक्षा क्षेत्र में  इंटरनेशनल सिविल ऐवीएशन आर्गेनाइजेशन ( एयर पोर्ट आडिटर ) का अवार्ड बी. सी. एस. उड़यन मंत्रालय राजीव गाँधी भवन नई दिल्ली से प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया है 


नेवाढियाँ थाना क्षेत्र के अढ़नपुर गांव निवासी वरिष्ठ पत्रकार बृजेश सिंह के भतीजे एवं रामबहाल सिंह के बेटे कौशल सिंह जो वर्त्तमान समय में ज़ेवर इंटरनेशनल एयर पोर्ट नोएडा में वरिष्ठ पद पर कार्यरत है को उनके कार्य के प्रति लगन, निष्ठा, पूरी ईमानदारी व कई वर्षो क़ी कडी परिश्रम को देखकर इंटरनेशनल सिविल ऐवीएशन आर्गेनाइजेशन ( एयर पोर्ट आडिटर ) का महानिदेशक जुल्फीकर हशन आई.पी. एस नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो उड़यान मंत्रालय राजीव गाँधी भवन नई दिल्ली द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।