जौनपुर में नाबालिक संग लव जिहाद का मामला




जौनपुर : रामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के नाबालिक बच्ची के परिजनों ने थाना में शिकायती प्रार्थना पत्र देकर दोषियों के ऊपर सख्त कार्यवाही की मांग की। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिक बच्ची की बड़ी बहन ने प्रार्थना पत्र देकर यह आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी छोटी नाबालिक बहन को गांव के ही विशेष समुदाय के चांद मोहम्मद अपने परिजनों के सहयोग से अपने साथ भगा ले गया है। जब इसकी जानकारी बड़ी बहन को हुई तो उसने स्थानीय थाने में प्रार्थना पत्र देकर कड़ी कार्यवाई की मांग की है।


इस संबंध में थानाध्यक्ष श्री प्रकाश शुक्ला ने बताया कि मामला संज्ञान में है मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।