राष्ट्रीय सेवा योजना अंतर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ


जौनपुर जिले के भोड़ा स्थित श्रीराम सूरत महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना अंतर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ बुधवार को हुआ, कार्यक्रम का आरंभ प्रार्थना एवं लक्ष्य गीत के साथ हुआ तथा स्वयं सेवकों ने "हम होंगे कामयाब एक दिन" गीत के साथ सामाजिक समरसत्ता और प्रगाढ़ता को मजबूत करने का संकल्प लिया, पूरे कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के निदेशक श्रीमती सुरेखा गुप्ता, कार्यक्रम अधिकारी यूनिट सुनील कुमार तथा यूनिट 2 डॉक्टर परमानंद पांडे ने स्वयं सेवियों को निर्देशित किया,  कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर शशिकांत सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना  के उद्देश्य पर प्रकाश डाला तथा अन्य कर्मियों में श्री रुद्रेश यादव, सुनील कुमार गौतम, शेखावत अली, श्रीमती शिवानी सिंह,सुश्री ममता पटेल, श्रीमती किरण गुप्ता, श्रीमती ममता चौधरी, सुनील यादव, इरफान शाह एवं  सचिन चौहान ने कार्यक्रम को सफल बनाने में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया !