मड़ियाहूं : नवोदय विद्यालय समिति के कर्मचारी संगठन ANVSSA आल नवोदय विद्यालय कर्मचारी संगठन के उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष जवाहर नवोदय विद्यालय वाराणसी से डॉ. दिनेश कुमार यादव तथा प्रदेश सचिव अनिल कुमार मौर्या जवाहर नवोदय विद्यालय हमीरपुर से चुने गए, विभिन्न विद्यालयों से 30 सदस्यीय कमेटी का गठन प्रदेश स्तर पर किया गया। प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश सचिव के साथ कमेटी के सभी पदाधिकारियों का चुनाव उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के के नवोदय विद्यालयों के कर्मचारियों की वर्चुअल बैठक के माध्यम से केंद्रीय कमेटी के सचिव डॉ.सुबोध यादव की अध्यक्षता में तथा अन्य केंद्रीय सदस्यों अतुल राय, महेंद्र यादव, वी के वर्मा, शंभू प्रसाद के सानिध्य में संपन्न हुई।