पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलने की चाहत में 300 किलोमीटर पैदल दौड़कर लखनऊ पहुचे


नेवढ़िया, जौनपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलने जौनपुर जिला के रामपुर ब्लॉक तहसील मड़ियाहूं  थाना नेवढ़िया  अंतर्गत ग्राम पंचायत बेनीपुर के युवा आयुष यादव और पंकज यादव बेनीपुर से पैदल दौड़ते हुए 300 km लखनऊ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यालय पहुंचकर उनसे मुलाकात किया। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा ऐसे युवा को देश की सुरक्षा के लिए बॉर्डर पर लगा दिया जाए तो यह बॉर्डर की सुरक्षा के लिए पूरी जान लगा देंगे। सरकार युवाओं की नौकरी पर ध्यान दें  जिससे युवा पूरी जोश के साथ देश की सेवा करें। मैं सरकार से पूछना चाहता हूं कि ऐसे प्रतिभावान युवा को कब नौकरी देगी ? अखिलेश यादव ने कहा की यह युवा अपने गांव से पैदल लगातार दौड़ते हुए मुझसे मिले हैं हमें बहुत खुशी है। मै आपको बहुत ही शुभकामनाएं देता हूं और मैं वादा करता हूं कि मेरी सरकार आने पर सभी युवाओं के लिए सरकारी नौकरियां निकाली जाएगी लोग बेरोजगार नहीं रहेंगे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आयुष यादव और हिमांशु उर्फ़ पंकज यादव को अपने आवास में मुलाकात कर  शुभकामनाएं देकर विदा किया। यह प्रतिभावान  युवक आयुष यादव इससे पहले चुनार मिर्जापुर  और पूरी जौनपुर  250 किमी  का भ्रमण पैदल दौड़ते हुए किये थे।