तेज रफ़्तार स्कार्पियो की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल

 



जौनपुर :  लाइन बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत रामदयालगंज पुल के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी,  बतादें की आभूषण की छिलाई और सफाई करने वाले विष्णु सेठ पुत्र भुआलू सेठ आभूषण सफाई के लिए एसिड लेकर मड़ियाहूं आ रहे थे साथ में उनके साथी प्रथम जायसवाल और अभिषेक भी थे ,  बाइक सवार जैसे ही रामदयाल गंज पूल के पास पहुंचे सामने से आ रही तेज रफ़्तार स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जबरदस्ती की बाइक की डिग्गी में रखा एसिड तीनों युवकों पर गिर पड़ा जिससे तीनो युवक बुरी तरह से झुलस गए , स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से  तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया!  

                                                                               बाइक पर बैठे विष्णु सेठ ने बताया कि सभी लोग जौनपुर से सोना चांदी की सफाई में उपयोग होने वाले एसिड लेकर अपने घर जा रहे थे मड़ियाहूं  जहां बाइक पर बैठे विष्णु सेठ  के साथ प्रथम जायसवाल और अभिषेक  भी थे तीनों  एक ही बाइक पर थे,  जैसे ही रामदयालगंज स्कूल के पास पहुंचे आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने टक्कर मार दी,  टक्कर के चलते बाइक अनियंत्रित होकर की गिर पड़ा और बाइक की डिक्की में रखा एसिड युवको पर गिर गया जिससे तीनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए तीनों युवक मडियाहू बाजार के थे , पोलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है