मड़ियाहूं : जौनपुर जिले के रामपुर क्षेत्र के भोड़ा स्थित श्री राम सूरत महाविद्यालय में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया, योग भारत की प्राचीन सांस्कृतिक धरोहर है, जो आज पूरी दुनिया के लिए स्वास्थ्य और संतुलन का प्रतीक बन चुका है। हर साल 21 जून को मनाया जाने वाला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आज न केवल भारत, बल्कि वैश्विक स्तर पर जन-जन को जोड़ने वाला पर्व बन गया है। यह भारत के उस संदेश को सशक्त करता है जिसमें ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ की भावना निहित है।
योग दिवस हर वर्ष 21 जून को मनाया जाता है यह दिन योग की महत्ता को पहचान देने और लोगों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करने का वैश्विक प्रयास है योग मानसिक शांति शारीरिक शास्त्र और आध्यात्मिक विकास के लिए अत्यंत लाभकारी है इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री विक्रांत सिंह, योगाचार्य मानवी सिंह, प्राचार्य डॉक्टर उपमा पांडे, निदेशक सुरेखा गुप्ता, कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार, शशिकांत सिंह शेखावत, जितेंद्र पांडे, ममता पटेल, ममता चौधरी, शिवानी सिंह, सुशील यादव, सचिन चौहान, काजल सोनी आदि लोगों सहित छात्र-छात्राओं ने भाग लिया