लायंस क्लब ज्ञानपुर पर्यावरण संरक्षण वृक्षारोपण

 


 ज्ञानपुर: भदोही जिले के ज्ञानपुर चकवा में लायंस क्लब द्वारा आज RSSD कॉन्वेंट में 25 फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया। लायन अध्यक्ष आर सी त्रिपाठी ने बच्चों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को पर्यावरण संरक्षण के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। सचिव लायन हरेंद्र प्रताप सिंह ने विशेष रूप से वृक्षारोपण के महत्व पर अपने विचार रखे सर्विस चेयरमैन लायन डॉ विमलेश पांडेय ने कहा ही मानव मात्र के स्वस्थ रहने हेतु वृक्षारोपण ही एक मात्र उपाय है।बढ़ती जनसंख्या एवं घटते वृक्ष अत्यंत चिंतनीय हैं।वातावरण में घटने ऑक्सीजन की कमी तमाम रोगों को जन्म देती है इस लिए सभी को व्यक्तिगत रूप से पौधों का रोपण करना चाहिए।



इस स्कूल में लायंस क्लब ज्ञानपुर द्वारा पूर्व में पौधरोपण किया गया था एवं आज उन लहलहाते वृक्षों को देख सभी लायन सदस्यों का मन प्रफुल्लित हो गया।

कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष लायन अभय श्रीवास्तव,लायन संजय तिवारी,लायन अरविंद भट्टाचार्य,लायन आनंद कुमार गुप्ता आदि लायन स्कूल के प्रधानाचार्य रागिनी सिंह एवं शिक्षक गण तथा छात्र उपस्थित रहे।