भारतीय किसान यूनियन मंडल अध्यक्ष संजय यादव व समाजसेवक सालिक यादव का किया गया सम्मान ।

 


प्रयागराज । खेडुआ बरावां ग्राम प्रधान तीरथ सिंह यादव के चिरैया का पूरा स्थित जनसंपर्क कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन के किसान नेता संजय यादव व फूलनगर निवासी वरिष्ठ समाजसेवक सालिक यादव (पहलवान) का आचार्य सूरजपाल यादव द्वारा शाल व यादव समाज की पारिवारिक पुस्तिका देकर सत्कार किया गया । बतादें कि मुंबई से प्रकाशित होने वाली यदु यादव कोश नामक पुस्तिका जो यादव समाज के लोगों को एकसूत्र में जोडने व शादी विवाह में बहु उपयोगी पुस्तिका के रुप में जानी और पहचानी जाती है । उक्त सम्मान कार्यक्रम के अवसर पर जलपान व चाय के साथ सामाजिक चर्चा की गयी । उक्त अवसर पर किसान नेता संजय यादव , सालिक यादव (पहलवान) ,  तेज तर्रार कार्यसम्राट युवा प्रधान तीरथ सिंह यादव , धीर सिंह यादव , बालाजी यादव , शत्रुधन यादव , जितेन्द्र यादव , वीरेन्द्र प्रताप यादव , आशीष यादव , भूपेन्द्र सिंह पटेल , आदित्य गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे ।