सुल्तानपुर। कुड़वार थाना क्षेत्र के बांसिं गांव निवासी बुजुर्ग चंद्रमान सिंह से 20 लाख रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कोर्ट के आदेश पर साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।पीड़ित चंद्रमान सिंह ने बताया कि उनकी पुत्री प्रियंका सिंह की शादी हलियापुर के जरईकला निवासी दीपक सिंह से हुई है। हलियापुर निवासी आरोपी रामसिंह ने उनके दामाद दीपक सिंह के सहारे उनसे नजदीकियां बढ़ाईं। आरोप है कि वर्ष 2024 में आरोपी ने झांसा देकर पहले दो लाख रुपये अपनी कथित कंपनी के खाते में जमा कराए और ब्याज के नाम पर रकम लौटाने का भरोसा दिलाया। इसके बाद धीरे-धीरे अलग-अलग किश्तों में करीब 20 लाख रुपये मार्च 2025 तक आरोपी के खाते में ट्रांसफर करवा लिए।चंद्रमान सिंह का कहना है कि जब उन्होंने रकम वापसी का दबाव बनाया तो आरोपी ने मोबाइल बंद कर लिया। हलियापुर थाने में शिकायत करने के बावजूद सुनवाई न होने पर उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर साइबर थाने के प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार सिंह ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।