लायंस क्लब ज्ञानपुर का 31वाँ अधिष्ठापन समारोह भव्यता से संपन्न

 


ज्ञानपुर: लायंस क्लब ज्ञानपुर का 31वाँ अधिष्ठापन समारोह 22 अगस्त को शहर के एक प्रतिष्ठित लॉन में  बड़े ही भव्यता से संपन्न हुआ।

छोटी छोटी कहानियों के द्वारा सभी को बांधे रखते हुए जौनपुर से पधारे पूर्व मंडलाध्यक्ष लायन डॉ क्षितिज शर्मा ने वर्ष 25 - 26के अध्यक्ष लायन आर सी त्रिपाठी एवं उनकी टीम को अधिष्ठापित कराया। नर सेवा नारायण सेवा का प्रमुखता से पालन करते ज्ञानपुर के लायंस क्लब को उन्होंने मंडल का एक प्रमुख क्लब कहा। सचिव लायन हरेंद्र प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष लायन अभय श्रीवास्तव को शपथ ग्रहण कराया एवं लायंस के उद्देश्यों से अवगत कराया। नूतन अध्यक्ष लायन आर सी त्रिपाठी ने कहा कि जिस प्रकार क्लब पूर्व में सेवा कार्य कर रहा उन्हीं कार्यों को विशेषता प्रदान कर क्लब को एक नया आयाम देंगे।

विशिष्ट अतिथि उप मंडलाध्यक्ष प्रथम लायन उदय चंदानी जी ने क्लब के सभी वरिष्ठ सदस्यों से जिन्होंने क्लब को इस ऊंचाइयों तक पहुंचाया से अनुरोध किया कि सभी को साथ लेते हुए क्लब को एक अति विशिष्ट ऊंचाइयों तक ले जाएं। उन्होंने क्लब के दो नए सदस्य गोपीगंज से अटल सिंह एवं ज्ञानपुर से मनोज श्रीवास्तव को लायंस वाद की शपथ दिलाई।


विशिष्ट अतिथि उप मंडलाध्यक्ष द्वितीय लायन उमेश कक्कड़ ने लायंस क्लब ज्ञानपुर को मंडल का एक प्रमुख क्लब बताते हुए इसके अति उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन अरविंद भट्टाचार्य ने इस 31वें शपथ ग्रहण समारोह में क्लब के 30 वर्षों के सेवा इतिहास का ब्यौरा देते हुए मंडल से पधारे सभी पुरोधाओं लायंस क्लब भदोहीवरुणा,वाराणसी,इलाहाबाद से पधारे सभी लायंस महानुभावों एवं पत्रकार बंधुओं का स्वागत अभिनंदन किया। क्लब के चार चार्टर सदस्यों का सम्मान मंडलाध्यक्ष द्वारा किया गया।

सेवा कार्यों में मंडल के स्तंभ रक्तदान क्षेत्र के लायन पंकज माहेश्वरी एवं हंगर क्षेत्र के लायन डी एस मिश्रा एवं माला मिश्रा का आगमन सुखद रहा।

मुख्य अतिथि परमप्रिय मंडलाध्यक्ष लायन अर्पण धर दूबे ने सेवा को सर्वोपरि बताया और कहा कि विश्व के 210 देशों में स्थापित लगभग 14.5 लाख सदस्यों द्वारा किया जा रहा सेवा कार्य लायंस इंटरनेशनल विश्व का सर्वश्रेष्ठ सेवा संगठन है। ज्ञानपुर क्लब के द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना करते हुए मंडलाध्यक्ष ने सभी ऊर्जावान सदस्यों की भरपूर सराहना की। क्लब के अधिकांश ऊर्जावान सदस्य कार्यक्रम में सपरिवार उपस्थित रहे। पूर्व अध्यक्ष लायन प्रमोद गुप्ता ने कार्यक्रम के प्रारंभ की घोषणा करते हुए पधारने हेतु सभी का आभार जताया। सचिव लायन हरेंद्र प्रताप सिंह ने सभी को कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु धन्यवाद दिया। कार्यक्रम को एक विशेष आकर्षण प्रदान किया कोषाध्यक्ष लायन अभय श्रीवास्तव जी बिटिया पंखुड़ी श्रीवास्तव द्वारा सरस्वती वंदना पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर।



समापन के साथ सभी ने सुरुचिपूर्ण भोजन का स्वाद लिया।

कार्यक्रम को अपने  सजीव संचालन से बांध कर रखा क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन डॉ भारतेंदु द्विवेदी जी ने।

इस अवसर पर संजय तिवारी,अजीता पाण्डेय,कमल कुमार,विमलेश कुमार पांडेय,अरुण कुमार,विनोद कुमार,सर्वेश शुक्ला,कमलेश कुमार,घनश्याम दास गुप्ता,अब्दुल वहीद अंसारी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।