तेज रफ़्तार स्कार्पियो की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल
जौनपुर : लाइन बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत रामदयालगंज पुल के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, बतादें की आभूषण की छिलाई और सफाई करने वाले विष्णु सेठ पुत्र भुआलू सेठ आभूषण सफाई के लिए एसिड लेकर मड़ियाहूं आ रहे थे साथ में उनके साथी प्रथम जायसवाल और अभिषेक भी थे…